( रिपोर्ट : शादाब हुसैन )बहराइच। शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा मे मुकुन्द जी शुक्ल की अध्यक्षता मे कांग्रेसी कार्यकर्कताओं ने बैठक कर लखनऊ मे पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्बारा की गई बर्बर लाठी चार्ज की निन्दा की गई। इस अवसर पर बताया गया कि इस लाठीचार्ज मे अन्य लोगों के अलावा युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रवि श्रीवास्तव व जिलाध्यक्ष अमरनाथ शुक्ल को भी चोटें आयी हैं। बैठक मे कहा गया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत हर मोर्चे पर विफल हो रही सरकार को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों पर जिस तरह से प्रदेश सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज की गई है उससे लगता सरकार बौखलायी हुई है। बैठक मे पूर्व जिला अध्यक्ष मो० शाहनवाज,वरिष्ठ नेता भगतराम मिश्र,हाजी अनवर मेकरानी,मुस्तकीम सलमानी,प्रवीण पाण्डेय,राकेश मोहन तिवारी,मन्नू देवी,गीता श्रीवास्तव,शरीफबाबू,दीपू व रामसेवक वर्मा आदि मौजूद थे। ज्ञात हो कि इससे पहले नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेखजकरिया शेखू ने भी राष्ट्रपति को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को देकर लखनऊ लाठी चार्ज की कड़ी निन्दा की थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






