नानपारा बहराइच :-कोतवाली मैं तैनात कोतवाल विनोद अग्निहोत्री के साथ कार्य कर रहे कोतवाली नानपारा में 15 बैच के अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने इंसानियत की मिसाल पेश की है जैसा कि कल हमारे संवाददाता कोतवाली के बाहर आसपास खड़े थे तभी कोतवाली के गेट के पास एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष रही होगी वह बाहर खड़ा रो रहा था तभी सब इंस्पेक्टर महोदय की नजर उस बालक पर पड़ी तभी शशि कुमार राणा जी ने अपना कार्य रोक कर बालक को सम्मान पूर्वक बुलाया और पूछा बेटा आप क्यों रो रहे हैं तभी बालक ने अपनी समस्या बताई तभी बालक द्वारा उनको यह जानकारी मिली की बालक के रुपए गायब हो गए हैं जिस पर सब इंस्पेक्टर महोदय शशि कुमार राणा जी ने बच्चे से कहा कि रुपये कहाँ गिरे हैं या उसके बारे में कुछ बता सकते हैं जिसने लिए हैं और पूरी तरह से तुम्हारी मदद होगी तभी बच्चा टालमटोल करने लगा और साथ ही यह भी पूछा कि बेटा आपको भूख तो नहीं लगी उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला तभी शशि कुमार राणा जी ने उसको होटल पर ले जाकर खाना खिलाने की बात कही लेकिन बालक जाने के लिए तैयार नहीं हुआ शशि कुमार राणा जी ने बालक को रुपए देकर कहा बेटा जाकर के कुछ खा लेना और घर वापस चले जाना रात हो रही है बालक ने अपना घर बहराइच बताया और यह भी बताया कि वह भुलौरा अपनी मौसी के घर घूमने आया है फिर सबइंस्पेक्टर राणा ने पूछा अगर आपकी कोई समस्या हो तो बताइए हम आपकी पूरी तरह मदद करेंगे लेकिन बालक खुश हो गया और खुशी खुशी कोतवाली से बाहर निकला या देखकर हमारे संवाददाता महोदय ने इस पर पूरी तरह से जानकारी लेनी चाही तो यह पता चला की यह बालक भूखा था और घर जाने के लिए इसके पास किराया नहीं था जिस कारण से यह बालक रो रहा था आसपास खड़े सभी लोगों ने सब इंस्पेक्टर महोदय की प्रशंसा करने में थोड़ा भी नहीं सोचा आज इस समाज को ऐसे ही इंसानियत को मानने वाले अधिकारियों की आवश्यकता है साथ ही साथ मैं आपको यह बताता चलूं कि जब हमारे संवाददाता महोदय ने दरोगा जी से वार्ता की कि आप यह नेक कार्य कर क्या संदेश देना चाहते हैं उन्होंने बताया की एक दिन सबको मरना है साथ कुछ नहीं जाता जो है यहीं रह जाता है सिर्फ नेक कार्य रोतो को हँसाना और अच्छे कर्म ही साथ रहते हैं धन का क्या भरोसा लेकिन अच्छे कर्मों का भरोसा है क्योंकि दुआओं में बड़ी ताकत होती है जिससे संवाददाता महोदय ने खुद कहा कि आपके विचार बहुत ही उत्तम हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






