(रिपोर्ट: रुद्र आदित्य ठाकुर/के.के.मिश्रा)
महसी/बहराइच ! बौंडी थाना अंतर्गत कोलैला गाँव मे नवग्रह शांति का जाप/पूजन करवाने आये श्री पंडित महादेव प्रसाद शर्मा व उपस्थित सैकड़ो यजमान करीब के ऊपर मधुमक्खियो ने अचानक हमला कर दिया जिससे अफरा तफरी मच गई कोई किसी को बचाने का प्रयास नही बल्कि खुद अपने बचाव में जुटा था,यह हादसा उस समय हुआ जब किसी लड़के ने आम के पेड़ आम तोड़ने के लिए अचानक पर डंडा चला दिया जिनको मालूम था कि यहाँ मधुमक्खियों का छत्ता लगा है,वे लोग भाग खड़े हुये जिनको नही मालूम था उनकी दुर्गति हो गई जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए पंडित जी पोथी पत्रा माला सब छोड़ भागे लेकिन बच नही पाए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






