गोंडा मण्डल मुख्यालय पर चौथा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर वेंकटाचार्य क्लब परिसर में महर्षि पतंजलि स्पोर्टस काम्पलेक्स में आयोजित हुआ। इसके अलावा जनपद की चारों तहसीलों एवं सभी 16 ब्लाक मुख्यालयों पर तथा स्वयं सेवी संस्थाओं, शैक्षिक संगठनों द्वारा भी योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। नगर के बेंकटाचार्य क्लब परिसर में मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा, डीआईजी अनिल कुमार राय, डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव, पुलिस कप्तान लल्लन सिंह के साथ विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रान्तजनों ने योगाभ्यास किया। मण्डल मुख्यालय पर योग कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु व्यापक इन्तजाम किए गए थे। गोंडा में मण्डल स्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिले की चारों तहसीलों और 16 विकास खण्डों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया जिसके लिए सम्बंधित उपजिलाधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारियों को संयोजक बनाया गया था। योग कार्यक्रम में डीजीसी राजस्व के0पी सिंह ने अधिकारियों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया तथा लोगों को योग के महत्व व फायदों के बारे में बारीकी से जानकारी दी। योग कार्यक्रम में सीडीओ अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, सीआरओ विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता, सीओ सिटी ब्रम्ह सिंह, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, उपश्रमायुक्त शमीम अख्तर अंसारी, बीएसए संतोष देव कुमार पाण्डेय, डीपीओ, वेंकटाचार्य क्लब के महिला व पुरुष सदस्यों,आबकारी अधिकारी निरंकार नाथ पाण्डेय, एआरटीओ सर्वेश गौतम, उर्मिला पाण्डेय, रंगेश अग्रवाल, कुुुंवर विष्णु प्रताप सिंह, संजय सिंह, जानकी शरण द्विवेदी, डा0 ओंकार पाठक, आरबी सिंह बघेल, डा0 उमा सिंह, सोनी सिंह, चिंटू अग्रवाल, शारदाकान्त पाण्डेय, अधिवक्ताओं तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही समाज के विभिन्न समुदाय से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया। जल्द विकसित होगी उपेक्षित पतन्जलि की जन्मभूमि कोड़र-डीएम
गोंडा। मुख्य योगाभ्यास कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव योग के प्रणेता महर्षि पतन्जलि की जन्म भूमि विकास खण्ड वजीरगंज अन्तर्गत ग्राम कोड़र पहुंच गए। वहां पर पहुंच कर उन्होने पतन्जलि की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होने पंतन्जलि न्यास के अध्यक्ष डा0 स्वामी भगवदाचार्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जिला प्रशासन योग के जन्मदाता महर्षि पतन्जलि की जन्मभूमि जो कि अब तक उपेक्षित है, के विकास के लिए हर सम्भव कार्य करेगें। उन्होने बताया कि जिला योजना की बैठक में जिले के 12 धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना का अनुमोदन हुआ है जिस पर जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। पंतन्जलि न्यास के अध्यक्ष को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वे जल्द ही पंतन्जलि न्यास की एक समिति गठित कर वहां पर कराए जाने वाले कार्यों की सूची उनके समक्ष प्रस्तुत करें जिससे अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जा सके। इस दौरान पंतन्जलि न्यास के अध्यक्ष, विधायक तरबगंज प्रतिनिधि मनोज पाण्डेय, धर्मवीर आर्य सहित अन्य समाजवसेवी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






