(रिपोर्ट:शादाब हुसैन)लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। पार्टी को मजबूती देने के लिए नीचे से लेकर ऊपर तक बदलाव किए जा रहे हैं। यूपी में भी इसका असर अब साफ दिख रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बुधवार को संगठन की तीन इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। *
उन्होंने कहा कि संगठन को सुसंगठित करने के उद्देश्य से संगठन विभाग, वित्त विभाग और प्रशासनिक विभाग को भंग किया गया है। जल्द ही इन विभागों के पदाधिकारियों का पुनर्गठन होगा। पार्टी अध्यक्ष की इस कार्रवाई से नेताओं में हड़कंप मच गया है। सूत्रों का कहना है कि जिन विभागों को भंग किया गया है, उसके पदाधिकारी कई साल से जमे थे और इनमें से अधिकतर निष्क्रिय थे, इसी कारण उन पर कार्रवाई की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






