(रपोर्ट:शदाब हुसैन) हराइच। समाजी संगठन हक़ीक़त-ए-इस्लाम ज़कात फाउंडेशन का कार्यक्रम शहर के नगर पालिका सभागार में आयोजित किया गया। जिसकी सदारत मास्टर अतहर अली साहब ने की कार्यक्रम में ग़रीब लोगो को रोज़गार के लिए साधन मुहैय्या कराए गए जिसमे 11 महिलाओ को सिलाई मशीन दी गई 3 महिलाओ को चूड़ी और किराना स्टोर खोलने के लिए दस दस हज़ार के चेक दिए गए और परुषों में रमवापुर के रहने वाले विकलांग मो वसीम को ट्राई सायकिल तथा एक व्यक्ति को किराना स्टोर खोलने के लिए दस हज़ार का चेक दिया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे हाजी मुश्ताक़ मेकरानी और कार्यक्रम का संचालन मो सीले साहब ने किया कार्यक्रम में हाजी बश्शू, कमेटी के अध्यक्ष सय्यद राशिद अतहर,नायाब सदर हारिस ज़फर,सेक्रेटरी एजाज अहमद, खजांची रईस अहमद,,असद जावेद,फरीद अहमद, सलीम अहमद, मो इम्तियाज़, सईद जीनत,शादाब हुसैन,सैयद अकरम सईद तथा बहुत से लोग कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






