गोंडा। आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कमुार ओझा ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को वर्तमान सत्र में सभी सरकारी कार्यालयों जैसे कलेक्ट्रेट परिसर, तहसीलों, विकासखण्डों, चिकित्सालयों, थानो, आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए हैं। मानसून आने के पूर्व वृक्षारोपण की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने तथा जगहों का चिन्हांकन लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार मनरेगा के अन्तर्गत जल संचयन हेतु वर्तमान में तालाबों की खुदाई एवं उनके जीर्णोद्वार का कार्यक्रम और तेजी से चलाने के निर्देश सभी डीएम को दिए हैं। उन्होने निर्देश दिया है कि जिन तालाबों का जीर्णोद्धार का कार्य बरसात से पूर्व करा लिया जाय और तालाबों के किनारे बनाइ जाने वाली पटरियों व मेढ़ों पर पूरी तैयारी करके वृक्षारोपण कराया जाय। जीर्णोद्धार कराए गये तालाबों, पोखरों के सम्बन्ध में मनरेगा के अन्तर्गत कार्यरत तकनीकी सहायकों एवं ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों से समयबद्ध रूप से कार्यपूर्ण होने का प्रमाणपत्र करने हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






