बहराइच। माहे रमजान के आखिरी जुमे अलविदा की नमाज़ आज सभी मस्जिदों में अदा की गयी। मस्जिदों में जब नमाज के लिए कंधे से कंधा मिलाकर रब्बे कायनात के लिए खड़े हुए तो नजारा देखने लायक था। सफेद कुर्ता-पायजामा और टोपी पहने रोजेदारों ने अकीदत के साथ बारगाहे-इलाही में सजदा कर दुआए मांगी और नम आखो से माहे रमजान को अलविदा कहा। सबसे ज्यादा भीड़ जामा मस्जिद में रही जहाँ मौलाना वलीउल्ला मजाहिरी ने नमाज अदा कराई। उन्होंने मुल्क में तरक्की और अमन चैन की दुआ की और ऐलान किया की ईद की नमाज़ जामा मस्जिद में सनीचर को सुबह 8.30 बजे होगी। हज़रत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह की शाही मस्जिद में कारी अर्शदुल क़ादरी ने अलविदा की नमाज़ अदा कराई और ईद उल फ़ित्र की नमाज से पहले मोमिन को क्या क्या करना चाहिए सिलसिलेवार बताया। दरगाह शरीफ में नमाजियों की तादाद इतनी थी कि लोगों ने सड़क पर सफे बना कर नमाज़ अदा की। इसी के साथ शरह की अलम शहीद, एक मीनारा मस्जिद, आस्ताना अमीरमाह, छोटी तकिया, बड़ी तकिया समेत शहर की सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की गई। नमाज़ के बाद लोग ईद की तैयारी में जुट गये है। बाजारे ख़रीदारो से गुलज़ार है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






