बहराइच 07 जून। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 कार्यक्रम के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की कि प्रत्येक विधानसभा में विद्यमान मतदेय स्थलों पर अपने-अपने दलों के बूथ लेबिल एजेन्ट की तैनाती अवश्य कर दें। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से यह भी कहा कि नियुक्त किये गये बूथ लेबिल एजेन्ट का नाम, पिता का नाम, निवास का पता, शैक्षिक योग्यता, जन्म तिथि, व्यवसाय तथा मोबाइल नम्बर इत्यादि से सम्बन्धित सूचना भी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्राप्त कर जनपद के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 सितम्बर से संचालित होने वाले विशेष संक्षिप्त पुंनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों में नाम दर्ज करवाये जाने, डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से हटाये जाने तथा नाम को संशोधित करने की कार्यवाही की जायेगी। मतदान केन्द्रों के सम्भाजन पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्रवण कुमार सहित अन्य की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि सम्भाजन की कार्यवाही के दौरान सम्पूर्ण ग्राम को किसी एक मतदान केन्द्र से जोड़ा जाय। पार्टी पदाधिकारियों की ओर से बताया गया कि आधे-आधे ग्राम को अलग-अलग मतदान केन्द्रों से जोड़ देने से मतदाताओं को काफी असुविधा होगी जिसका असर मतदान पर भी पड़ता है। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1300 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों के सम्भाजन तथा 600 से कम मतदाता वाले मतदेय स्थलों में नये मतदाताओं को सम्मिलित करने की कार्यवाही की जानी है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि सभी मतदान केन्द्रों को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित कर दिया जाय ताकि मतदान केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं को कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन, मतदान केन्द्र को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित किये जाने के सम्बन्ध में अपने सुझावों से अवगत करा दें। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समयसारिणी की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची की अपरिहार्यता को देखते हुए सभी राजनैतिक दल विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि तत्काल बीएलए की तैनाती कर उन्हें अपने स्तर से निर्देशित कर दें कि मतदाता सूची में अर्ह मतदाताओं के नाम पंजीकृत कराने में मतदेय स्थलों पर तैनात किये गये बूथ लेबिल अधिकारियों की सहायता करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ए.सी. तिवारी, बीजेपी के श्रवण कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से हकीक सलमानी, समाजवादी पार्टी से जफर उल्लाह खां ‘बन्टी’ व प्रदीप कुमार यादव, कांग्रेस से अब्दुल सलाम, राष्ट्रीय लोक दल से डा. अजीम उल्लाह, बीएसपी चन्द्रिका प्रसाद गौतम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






