(रिपोर्ट : रूद्र आदित्य ठाकुर ) मुख्यमंत्री समग्र गाँव में छाया है तीन दिनों से अन्धेरा प्रदेश में योगी सरकार विकास के नए नए आयाम स्थापित करने करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई है लेकिन धरातल पर कितना लागू हो रही है इसका अंदाजा विकास खंड शिवपुर के ग्राम रामपुर धोबिया में तीन दिनों से गाँव में लाइट नहीं है इसी से लगाया जा सकता है। योगी सरकार ने गाँव में 18 घंटे लाइट देने का वादा किया था। लेकिन पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। गाँव के बिजली कनेक्शन धारियों ने बताया की अवैध बिजली की कटिया होने के नाते बिजली हमेशा ख़राब रहती है। और पूरा सिंडिकेट आला अधिकारियों से मिल कर चल रहा है। इस मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि माधवराम वर्मा से बात हुई तो बताया की गाँव बड़ा होने से बड़ा ट्रांसफर की जरुरत है जबकि मानक अनुरूप कम छमता का ट्रांसफर होने के नाते हमेशा जल जाता है योगी सरकार की विकास की नीतियां आला अफसर के आगे धारी के धारी नजर आ रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






