सीतापुर के थाना तालगांव क्षेत्र के धोधी पारा के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस प्रातः 7 बजे सीतापुर से तंबौर जाते समय प्राइवेट बस UP AT 1358 ग्राम कन्नपुर मजरा पार सराय परगना व तहसील लहरपुर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिरी इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी जबकि 30 लोग घायल हुए हैं इसके अलावा लगभग 29 उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमे से 3 की हालत अत्यधिक गंभीर होने के कारण करीब 9 बजे एम्बुलेंस की सहायता से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया अन्य 28 लोग घायल, सभी 28 घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है दुर्घटना में 23 पुरुष, 4 महिलाएं,3 बच्चे,है मौके पर 100 नंबर की गाड़ी एंबुलेंस पहुंच घायलों को उपचार के लिए भेजा। इस सिलसिले में 15-05-2018 को डग्गामार वाहन के खिलाफ ख़बर प्रकाशित की थी परंतु प्रशासन ने अपना ध्यान केंद्रित नही किया अगर वक़्त रहते प्रशासन सचेत जाता तो कहीं न कहीं इतना बड़ा हादसा होने से रोका जा सकता था। इस सिलसिले में जब टॉप न्यूज़ की टीम ने लहरपुर उपजिलाधिकारी पूर्णिमा सिंह से सवाल किया 1- कि डग्गामार वाहनो के खिलाफ क्या कार्यवाही करेंगी
जवाब- तो उनका जवाब रहा बहुत जल्द ही RTO टीम के साथ डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा खामियां पाए जाने पर वाहन को सीज़ किया जाएगा
सवाल 2-जब हमने रोडवेज़ बस स्टैंड न होने की बात कही आप इस विषय पर क्या कहना चाहेगी
जवाब- उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग से बात कर ज़मीन चिंहित कर रोडवेज़ बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा और रूट बाई रोडवेज़ बसों की संख्या बढ़ा ई जाएगी। जिससे डग्गामार वाहनो से निजात मिल सकेगी। इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के प्रति दुख भी प्रकट किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






