मिहीपुरवा/बहराइच – रविवार की रात आई तेज आंधी मे मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के वन रेन्ज कतर्नियाघाट के समीप स्थित वन ग्राम भवानीपुर मे जंगल से उडकर आयी चिन्गारी से चार ग्रामिणो के घर जलकर खाक हो गये थे। जिसमे लगभग आधा दर्जन मवेशियों के साथ जिप्सी, साइकिल सहित लाखो की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी थी। अचानक लगी आग ने तेज हवावो के कारण कुछ ही पलो मे विकराल रूप धारण कर लिया और स्थिति यह रही कि चारो घरो के परिवारी जन कुछ भी बचा न सके और भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। । आग मे पूरी घर गृहस्ती खाक होने के बाद पिडित परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे पिछले दो दिन से अपना गुजारा कर रहे हैं। और अभी प्रशासन की तरफ से पिडितो को कोई समुचित मदद नही मिल पायी है। आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित आस पास के गावो के समूहो जैसे गेन्दा ग्राम महिला संगठन, बेला ग्राम महिला संगठन, सदाबहार ग्रान महिला संगठन, चमेली ग्राम महिला संगठन व गुलाब ग्राम महिला संगठन की लगभग साठ महिलाओं ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया और भवानीपुर गाव पहुचकर पिडित परिवारो को आर्थिक सहायता, रुपया, राशन, फल, सब्जी, कपड़ा आदि देकर उनकी मदद करने का अपने स्तर पर प्रयास किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






