जनपद बहराइच में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान मे आदेश श्री सभाराज पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह स्वाट टीम प्रभारी को दिए गए थे। उक्त निर्देशन के अनुपालन मे श्री रविन्द्र कुमार सिहं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच एवं श्री अजय प्रताप पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच के कुशल मार्गदर्शन मे दिनांक 05.05.2018 को प्रभारी निरीक्षक श्री आलोक राव थाना कोतवाली देहात मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी के नेतृत्व में हुजूरपुर टैक्सी स्टैण्ड के आगे मुखबिर की सूचना पर दोनों व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से क्रमशः एक एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त गण का नाम पताः-
1. मिट्ठूराम पुत्र राम रसीले निवासी बालचन्दपुर पण्डितपुरवा, थाना रानीपुर जनपद बहराइच। 2. मोबीन पुत्र असगर निवासी डलईबाग थाना हरदी जनपद बहराइच
बरामदगी का विवरणः –
1. 02 अदद तमन्चा व दो अदद कारतूस
2. एक अदद मोटर सायकिल डिस्कवर
गिरफ्तारी टीमः-
1. उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम मय टीम
2. का0 सुनील कुमार
3. का0 अमित कुमार
गिरफ्तारी टीम थाना कोतवाली देहातः-
1. निरी0 आलोक राव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात
2. उ0नि0 मनोज कुमार गुप्ता थाना कोतवाली देहात। 3-का0 अजय निर्मल
पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0स0 156/18 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली देहात बहराइच
2-मु0अ0स0 157/18 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली देहात बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






