बहराइच 04 मई। उप खण्ड अधिकारी मोहित दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देशानुसार अधिक लाईन हानि वाले स्थलों पर विद्युत चोरी रोकने के लिए 08 मई 2018 तक अभियान संचालित कर आकस्मिक छापामारी की कार्यवाही की जायेगी। श्री दीक्षित ने बताया कि आकस्मिक जाॅच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। उप खण्ड अधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में शहर बहराइच में चार स्थानों पर की गयी आकस्मिक जाॅच के दौरान 04 लोग चोरी करते हुए पकड़े गये जिनसे शमन शुल्क के रूप में धनराशि जमा करायी गयी है। श्री दीक्षित ने बताया कि संदीप चन्द जैन, स्टीलगंज तालाब द्वारा स्वीकृत भार से अधिक भार चलाने पर शमन शुल्क के रूप में रु. 10 हजार जमा कराया गया। जबकि रामेश्वर प्रसाद द्वारा मीटर में छेड़छाड़ करते पाये जाने पर इनसे भी शमन शुल्क के रूप में रू. 10 हजार जमा कराये गये। जबकि इसी क्रम में गुलाम हैदर, दरगाह से रु. 32 हजार वसूला गया तथा इनामुल हक, बख्शीपुरा द्वारा कटिया मारकर चोरी से बिजली प्रयोग करते हुए पाये जाने पर इनसे भी रु. 20 हजार शमन शुल्क जमा कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






