देश की सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 810वीं रैंक हासिल करने वाली प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका शीरत फातिमा को सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि शीरत फातिमा की इस कामयाबी से जिले के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग का भी मान बढ़ा है. समाजिक संस्था ‘पहल’ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बीएसए ने शीरत फातिमा को उनकी कामयाबी पर बधाई दी.इस दौरान संजय कुशवाहा ने कहा कि जल्द ही विभाग की ओर से भी एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं पहल संस्था की अध्यक्ष डॉ. वंदना सिंह ने भी शाल ओढ़ाकर शीरत को सम्मानित किया. उन्होंने कहा है कि शीरत ने जिस तरह से नौकरी और परिवार के साथ यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है, वो दूसरी महिलाओं के लिए एक मिसाल है.वहीं इस मौके पर शीरत फामिता ने भी लोगों से मिल रहे सम्मान को लेकर खुशी जाहिर की. शीरत फामिता ने कहा-
इस मौके पर शीरत के माता पिता के साथ ही उनके पति को भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. बता दें. पिछले दिनों यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2017 की परिक्षा के परिणाम की घोषणा हो गई. इस परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने देशभर में टॉप किया है. वहीं अनु कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया है, सचिन गुप्ता ऑल इंडिया रैंकिग में तीसरे स्थान पर हैं
यह पहली बार नहीं है जब अनुदीप ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है. इस बार उन्होंने बेहतर रैंक के लिए परीक्षा दी थी. वह फिलहाल रेवेन्यू सर्विसेस (IRS) में असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर कार्यरत हैं. वह बिट्स पिलानी से पढ़े हैं और उन्होंने ओबीसी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दी थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






