बहराइच। थाना खैरी घाट अंतर्गत ग्राम सभा मुनीम पुर के सरनाम सिंह पुरवा के पास लगे हैंडपंप के चारों तरफ बहुत ही अधिक मात्रा में गंदगी फैली हुई है इस गंदगी के फैले होने के कारण अधिक मात्रा में ग्रामीण बच्चों को खतरा है। ऐसी गंदगी की वजह से काफी बड़ी-बड़ी बीमारियां जन्म लेती हैं जिस बीमारी का कारण गांव के छोटे-छोटे बच्चे और ग्रामीण हो जाते हैं ग्राम सभा मुनीम पुर कला के प्रधान रामचेरे लोधी है जो कि मौजूदा प्रधान है ने कभी ध्यान नहीं दिया कि उनकी ग्राम सभा में कितनी गंदगी है यहां तक कि ग्रामीणों को यह नहीं पता है कि ग्राम सभा मुनीमपुर कला में सफाई कर्मी कौन है सरनाम सिंह पुरवा की एक महिला ग्रामीण से पूछे जाने पर पता चला है कि यहां तक आज भी जब से या हैंडपंप लगा हुआ है कोई भी सफाई करने से साफ करने नहीं आया है और हम लोग इसे अपने हाथों से साफ करते हैं। पता अगर ऐसे ही प्रधान और सफाई कर्मी होंगे ग्रामसभा में तो स्वच्छ भारत मिशन का क्या होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






