बहराइच 26 अप्रैल। सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर 30 अप्रैल 2018 तक 29वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा की थीम ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘ रखी गयी है। सड़क दुर्घटनाओ का भयावह स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सड़क पर सुरक्षित यात्रा हेतु जन जागरूकता के अनेक प्रयास किये जा रहे है। यह जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), बहराइच ने बताया कि अभियान्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में संत पंथिक कालेज बहराइच में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूल के छात्र/छात्राओं सहित स्कूल बस चालक, संत पथिक कालेज के अध्यापकगण, प्रधानाचार्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी सदर बहराइच, द्वारा किया गया। कार्यशाला के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बहराइच, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बहराइच, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बहराइच एवं सेफ लाईफ आर्गनाइजेशन (एनजीओ) द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। क्षेत्राधिकारी सदर बहराइच सिद्धार्थ तोमर ने सड़क सुरक्षा सम्बंधी नियमों तथा सड़क पर होने वाले दुर्घटना के बचाव की जानकारी दी। सुरक्षा के उपायों के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अपील की गयी कि सड़क पर सावधानीपूर्वक सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए वाहनो का संचालन करें। वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें तथा किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर नजदीकी थाने को अवश्य सूचित करें। इस अवसर पर वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बहराइच द्वारा स्कूल सुरक्षा के मुद्दे को अहम विषय बताते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी की गयी गाईडलाइन से सबको अवगत कराया जिसमें स्कूली वाहनों का पीले रंग में होना, उसपर स्कूली वाहन एवं स्कूल के प्राधानाचार्य का नाम व परिवहन विभाग की हेल्पलाइन नम्बर अंकित करना, ड्राइवरों का प्रशिक्षित होना एवं उनकी आंखो का समय-समय पर जांच होना तथा स्कूली वाहन चालकांे द्वारा अधिक गति से वाहन चलाने एवं चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने पर तुरन्त हेल्पलाइन नम्बर पर स्कूल एवं परिवहन विभाग को सूचित करने के लिये छात्र/छात्राओं को सुझाव दिया गया। सेफ लाईफ आर्गनाइजेशन (एन0जी0ओ0) के संचालक गजनफर जाफरी द्वारा सड़क दुर्घनाओं में कमी लाने के उपायों पर सुझाव दिया गया। सम्भागीय निरीक्षक (प्रा0) बहराइच द्वारा स्कूली वाहनों में स्पीड गर्वनर, सीसीटीवी कैमरा एवं जीपीएस लगाये जाने के सम्बंध में जानकारी दी गयी तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बहराइच द्वारा चालकांे को विशेष सावधानीपूवर्क वाहनों का संचालन किये जाने के सम्बंध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात बहराइच, अशोक कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बहराइच, सम्भागीय निरीक्षक (प्रा0) बहराइच, योगेन्द्र ंिसंह प्रधान सहायक, अतीक उल्लाह खान, वरिष्ठ सहायक, उमा शंकर वर्मा, लवकुश सिंह, समस्त स्टाफ परिवहन विभाग, समस्त स्कूल वाहन चालक व अन्य उपस्थित रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






