तहसील क्षेत्र के इलाकों में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों बंगाल से आये फर्जी बंगाली डॉक्टर धड़ल्ले से अपना फर्जी क्लिनिल, नर्सिंग होम चला रहे है स्वास्थ्य महकमा इनपर शिकंजा कसने में कोई पहल नहीं दिखा रहा है क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का बुरा हाल है इस कारण झोलाछापों की चांदी है आज इसकी हक़ीक़त से रूबरू होने के लिए संवाददाता ने तहसील क्षेत्र के शिधौरा,अदभुत गांव, बरदाहा बाजार,इमामगंज बाजार,नानपारा नगर के झोलाछापों का सर्वे किया शिधौरा गांव में झोलाछाप भानू यादव,कलीम, संतोष, आदि अपनी फर्जी क्लीनिक पर मरीजों का इलाज करते दिखे उनकी क्लीनिक में तमाम वैध और अवैध दवाएं भरी थी अदभुत गांव में राहुल मेडिकल स्टोर पर झोलाछाप अम्बर लाल वर्मा मरीजों को देखते हुवे मिले संवाददाता ने जब उनसे जानना चाहा कि किस डिग्री पर प्रेक्टिस करते है तो डिग्री दरकिनार मेडिकल का भी लाइसेंस नही था बेलवा डगरा पर फर्जी बंगाली संजय घोष अपनी क्लीनिक सजाये बैठे मरीजों को देख रहे थे नगर नानपारा में कबीरस्तान के पास शाहीन पॉली क्लीनिक नाम से फर्जी डॉक्टर रईस अहमद उर्फ पप्पू,अपना बड़ा सा नर्सिंग होम चला रहे है अंदर दाखिल होने पर दिखा की कई दर्जन मरीज भर्ती है और बगैर कोई महिला चिकित्सक के यहाँ क़स्बे की ही महिलाओं के जरिये प्रसव केश कराया जा रहा है इसी के करीब में तान्या मेडिकल के नाम पर अवैध नर्सिंग होम चल रहा है जहाँ सिर्फ प्रसव केश फर्जी महिला डॉक्टर कराती है ऐसा ही सिंधी होटल गली निकट बहराईच बस स्टैंड पर साई हेल्थ केयर के नाम पर अनपढ़ महिलाओं के जरिये प्रसव केश कराये जा रहे रिक्शे और ऑटो वाले यहाँ मरीज को लेकर आते है इसमें उनको भी मोटी कमिसन मिलती है बरदाहा बाजार में संचित घोष नामक बंगाली के साथ ही दर्जनों बंगाली धड़ल्ले से अपना क्लीनिक चला रहे है इमामगंज बाजार में वी के चौधरी नामक झोलाछाप मुख्य मार्ग पर खुले आम अपना फर्जी क्लीनिक चलाता हुवा मिला संचित घोष नामक बंगाली का फोटो जब संवाददाता ने इंजेक्शन लगाते हुवे खींच लिया तो वह बौखला गया और कई नेताओं और पत्रकारों से फोन करा समाचार प्रकासित न करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया अब सोचनीय विषय यह है कि केंद्र व प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतने काम कर रही है कि मरीजों को विभिन्न सुविधा मिल सके मगर जब सरकारी चिकित्सक अपने सरकारी आवास पर ही प्रेक्टिस उन पर शासन प्रशासन अंकुश नही लगा पा रहा है तो पूरे देश प्रदेश के साथ जनपद के हर इलाके में फैले मकड़ी के जालों की तरह फैले इन झोलाछापों पंर शासन प्रशासन किस प्रकार अंकुश लगाएगा सूत्र बताते है कि इन सब झोलाछापों के दवाखाने स्वास्थ्य महकमे के ही मेहरबानी से चल रहे है
क़स्बे में अवैध और फर्जी डॉक्टरों दुवारा फर्जी क्लीनिक चलाये जाने के बारे में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि इस बार मे उन्हें कोई जानकारी नही है बड़े साहब जाने
जब फर्जी चिकित्सकों के बारे में मुख्यचिकित्साधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार पांडेय से सम्पर्क किया गया और उन्हें सब जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि उनके दुवारा छापा मार अभियान चल रहा है सीघ्र ही इस पर कार्यवाही की जायेगी
अब सवाल यह उठता है कि मुख्यचिकित्साधिकारी जब छापा मार अभियान चलाते हैं तो फिर यह सब फर्जी डॉक्टर अपना क्लीनिक कैसे चला रहे है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






