अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश श्री जुगुल किशोर पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच ने श्री अरूण कुमार द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक आदर्श थाना रूपईडीहा को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में श्री रवीन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री सुरेन्द्र कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नानपारा के श्री अरूण कुमार द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में दिनांक- 16.04.18 को कस्बा रूपईडीहा में जुआ खेलते हुए 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते 4450 रुपए नगद व 3180 रुपया कुल 7630 रूपये जामा तलाशी के बरामद किया गया !नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-
1. विजय पाल S/O किशन सिंह उम्र 38 वर्ष R/O मुबारक पुर अवास वार्ड नं0-40 सूरत बिहार थाना आनन्द बिहार दिल्ली
2. पंकज कुमार S/O पुरूषोत्तम उम्र-34 वर्ष R/O नवीन बिहार बेगम पुर वार्ड नं0 H165 थाना बेगमपुर दिल्ली
3. नरेश S/O श्याम जी भाई उम्र-26 वर्ष R/O लीलापुर पो0 असदन थाना जसदन जिला राजकाटे गुजरात
4. अजीत S/O ओमबीर उम्र-21 वर्ष R/O राजीव नगर D 181 थाना बेगमपुर दिल्ली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






