बहराइच। पिछले कई वर्षों से भ्रष्टाचार व अपराध के लिए चर्चा का विषय बन रहे जनपद में मीडिया में आ रही तमाम ख़बरों के बाद भी ज्यादातर मामलो में कार्यवाही होता न देख वरिष्ठ पत्रकार डी0पी0श्रीवास्तव ने डीएम से मुलाकात कर खुलेआम किये जा रहे भ्रष्टाचार के कई मामलों को सामने रक्खा तो उन्होंने मामला संज्ञान में आते ही सभी मामलो में तत्काल जाँच के आदेश दे दिए। मालूम हो कि मिडिया ने हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर पिछले काफी समय से मामला उठाया जाता रहा है,लेकिन किसी भी मामले में चाहे मामला डीआइओएस का रहा हो,फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करने के लग रहे आरोप के साथ साथ प्रशाशन के सामने फर्जी जायजाद की रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले निवर्तमान लेखपाल बशीर अहमद का रहा हो,फर्जी दस्तावेजों के सहारे आँगन बाड़ी कार्यकत्री परवीन रहमान का रहा हो,प्रांतीय लोक निर्माण खंड में किये गए करोङो के घोटाले का रहा हो,नगरपालिका में हुवे करोङो के घोटाले के साथ साथ लाखों का कम्बल घोटाले का रहा हो,डीआइओएस कार्यालय में तैनात दमदार लिपिक हरेन्द्र सिंह का रहा हो,लिपिक के0के0मिश्रा के लड़के दिलीप कुमार मिश्रा के फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करने का रहा हो,आर्यकन्या इंटर कॉलेज के प्राथिमी विभाग में फर्जी तरीकों से हुई तीन नियुक्तियों का रहा हो,राहत जनता इंटर कॉलेज में हुई फर्जी नियुक्तियों का मामला रहा हो,वैध भगवानदीन बालिका इंटर में हुई फर्जी नियुक्तियों का रहा हो,प्रसूताओं के निवालो में हो रहे घोटाले का रहा हो,या अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार का रहा हो लगभग सभी मामलों का संज्ञान लेते हुवे डीएम माला श्रीवास्तव ने अपने नाम व कार्यों के अनुरूप ही जांच के आदेश दे दिए। बताया यह भी जा रहा है की इन्होंने अपने औरैया कार्यकाल के दौरान भी कई भ्रष्टाचारियों को छठी का दूध याद दिलाया था। हालाँकि श्रीमती श्रीवास्तव ने पहली ही प्रेस भेंटवार्ता में भ्रष्टाचारियों को जीरो टारलेंस की बात कहकर नसीहत दे दी थी बाउजूद धन,बल व पॉवर के घमंड में चूर भ्रष्टाचारी मानो सुधारना ही न चाह रहे हों। फ़िलहाल भ्रष्टाचार के कई मामलों पर डीएम द्वारा संज्ञान लेने पर ये भी देखना काफी दिलचप्स होगा की अब ये भ्रष्टाचारी अपनी अपनी ऊँची पहुँच का किन किन तरहों से इस्तेमाल कर जिलाधिकारी पर दबाव डलवाने का प्रयास करवाते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






