पुलिस अधीक्षक बहराइच जुगुल किशोर द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अजय प्रताप, व क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ तोमर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर0 पी0 यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.04.2018 को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंगके दौरान अभियुक्त हसीन के पास से 10 अदद मोबाइल फोन व 500 ग्राम चरस बरामद कर कब्जे पुलिस में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने ये सभी मोबाइल रेलवे स्टेशन, बसअड्डे व राहगीरों से बहराईच व लखीमपुर खीरी से लूट/चोरी कर प्राप्त किये हैं एवं स्मैक और चरस बेचने का भी धंधा करता है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त –
01- हसीन पुत्र सलीम, नि0- बेलहन पुरवा मजरे नहसुतिया, थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराईच
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 82/18, धारा 411,413 भा0द0वि0, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच। मु0अ0स0 83/18, धारा 08/20 NDPS Act, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 गोविंद कुमार, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच
2. उ0नि0 भगवान सिंह, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच
3. का0 विनोद कुमार सोनी, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच
4. का0 एजाज आलम, थाना-दरगाह शरीफ, बहराईच
5. का0 राम गोपाल गुप्ता, थाना- दरगाह शरीफ, बहराईच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






