सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में पुलिस ने शनिवार को खुले में शराब पीने वालों पर शिकंजा कसा है. इसके लिए एसपी सिटी की अगुवाई में पुलिस ने छापेमारी की है. शहर के चर्चित मॉडलशॉप पर छापेमारी के दौरान दर्जनों शराबी खुले में शराब पीते हुये मिले है. इस दौरान खुले में शराब पीने वालों को पुलिस ने घेराबंदी करके हिरासत में लिया है. वहीं मौके पर कई संदिग्धों की पुलिस ने संघन तलाशी ली है.दरअसल शहर के कैंट थाना के दो मॉडल शॉप पर भी पुलिस ने छापेमारी की है. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की तलाशी ली गयी है. जबकि सड़क पर गलत तरीके से वाहनों को पार्किंग करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया है. पुलिस ने दर्जनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया है.एसपी सिटी विनय सिंह का कहना है कि खुले में शराब पीने वालों पर नकेल कसने को लेकर अभियान चलाया गया है. जिसके साथ ही मॉडल शॉप पर शराब पीने वालों की तलाशी ली गयी है. दरअसल कई बार शराब पीकर वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों पर भी शिंकजा कसने के मकसद से छापेमारी का अभियान चलाया गया है. वहीं शराब दुकानदारों को खुले में शराब पिलाने पर सख्त हिदायत दी गयी है. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनका चलान करते हुए जेल भेज दिया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






