बहराइच- नानपारा में श्री बाला जी का भव्य जन्मोत्सव जे पी बालिका विद्यालय निकट जगदेसवारी मंदिर में मनाया गया बरेली के अंकित झांकी ग्रुप ने झांकी को भव्य रूप से बनाया सजाया जागरण ग्रुप में धर्मेंद्र पांडेय, सरवन पाल सिंह,विभा मिश्रा और कल्पना जायसवाल ने अपनी प्रस्तुति पेश की श्री बाला जी की सोभा यात्रा नानपारा धाम भ्रमण करते हुवे जगदेसवारी मन्दिर, से गायत्री मंदिर,काली कुंडा मंदिर,संकट मोचन मन्दिर, रामजानकी मन्दिर, विश्व नाथ मंदिर में निशान चढ़ाते हुवे जगदेश वरी मंदिर में समाप्त होइ इस कार्यक्रम में श्री बाला जी मंडल नानपारा धाम ने सारे इंतिज़ाम देखे इसमें भारी संख्या श्राध्वलिओं ने हिस्सा लिया महिलाओं को भी काफी उत्साहित देखा गया इस दौरान भारी पुलिस बल वरिष्ठ उपनिरीक्षक सूरज प्रसाद, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार सुक्ला,वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






