बहराइच- इंडो -नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशत्र सीमा सुरक्षा बल एस एस बी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ उसके पास से 22 ग्राम स्मैक बरामद की है थाना प्रभारी रुपईडीहा ने बताया कि ग्राम व थाना रुपईडीहा निवासी अमलेष वर्मा पुत्र चेतराम वर्मा को एस एस बी के जवानों ने शक के बिना पर रोका और उसकी तलासी लेने पर उसके पास से 22 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार 22 लाख रुपये बताई जा रही थाना प्रभारी ने बताया कि अभी एस एस बी पूछताछ कर रही है अभी मुजरिम को रुपईडीहा पुलिस के हवाले नही किया गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






