थाना कैसरगंज-मोहम्मद साहिल पुत्र अब्दुल सलाम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी डिहवा शेर बहादुर सिंह कैसरगंज, कल 22 मार्च को शाम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत पवही के पास नेशनल हाईवे पर सांड से लड़ गया, सूत्र बताते हैं कि पीछे से आ रही रोडवेज बस में दुर्घटनाग्रस्त साहिल व मोटरसाइकिल फंस कर लगभग 50 मीटर घसीट गये जिससे साहिल की मृत्यु हो गई। बताते चलें कि मृतक मोहम्मद साहिल”लकी फोटो स्टूडियो,, के नाम से पवना रोड कैसरगंज में दुकान चलाता था और शादी विवाह में वीडियोग्राफी भी करता था। मृतक साहिल कैसरगंज में मिठाई का होटल चला रहे कादिर की लड़की की शादी में चौथी चलाने गए लोगों की वीडियोग्राफी करने गया था। जो जरवल रोड की तरफ से स्पलेंडर मोटरसाइकिल से वापस घर कैसरगंज आ रहा था कि रास्ते में पवही के पास यह हादसा हो गया। हादसे की वजह से मृतक के परिवार में भारी शोक व्याप्त है। मृतक शादीशुदा था वह अपने पीछे पत्नी और दो लड़कों को छोड़ गया जिनकी उम्र क्रमशः 8 वर्ष और 3 वर्ष है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






