लखनऊ में गोमतीनगर के उजरियांव निवासी 22 वर्षीय सद्दाम हुसैन उफ शादाब ने बुधवार रात अपनी बर्थ डे पार्टी में प्रेमिका से झगड़े के बाद जहर खा लिया। प्रेमिका उसे लोहिया अस्पताल ले गई जहां शादाब ने चिकित्सकों से सल्फाज की चार गोलियां निगलने की बात कहकर हड़कंप मचा दिया। *
उपचार के दौरान शादाब ने दम तोड़ दिया तो प्रेमिका भाग गई। चिकित्सकों से सूचना पाकर परिवारीजन मौके पर पहुंचे और रोना-पीटना मच गया। शादाब के पिता इसरार हुसैन ने उसकी प्रेमिका व एक अन्य युवक पर जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इंस्पेक्टर अंबर सिंह ने बताया कि शादाब बालू अड्डा निवासी सरफराज की कार चलाता था। बुधवार को उसका जन्मदिन था। सुबह करीब सात बजे वह स्कूटी से काम पर गया था। शाम साढ़े सात बजे वह ड्यूटी खत्म करके जन्मदिन की पार्टी मनाने चला गया। उसने बाराबंकी निवासी प्रेमिका तनवीर अनीस को फोन कर बुलाया। दोनों ने एक साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। किसी बात को लेकर दोनों की आपस में कहासुनी हुई। इस पर शादाब ने जहर खा लिया। रात करीब 11 बजे तनवीर व एक युवक उसे लोहिया अस्पताल लेकर आए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






