बहराइच 16 मार्च। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत परमहंस डिग्री कालेज कैसरगंज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विकास खण्ड कैसरगंज, जरवल, फखरपुर व हुजूरपुर के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ज़रूरतमन्द, निराश्रित/निर्धन परिवारांे की 26 विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं का विवाह उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवी संगठन अपराजिता संस्थान द्वारा संचालित अविष्कार की बालिकाओं द्वारा स्वागतगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सामूहिक विवाह कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड कैसरगंज की सरोजनी संघ उदय राज, पूनम संघ विनय कुमार, रोली मौर्या संघ डब्लू मौर्या, अर्चना संघ कन्धई लाल, राजकुमारी संघ सर्वेश, आसमीन संघ बब्लू, गीता देवी संघ रामू व साजिया संघ दिनेश विकास खण्ड जरवल की गुड़िया संघ जोगेन्द्र, रिसा संघ बब्लू, लवली संघ रिंकू, खतीजा संघ जसीम, अजमती संघ वैश खां, ताजरून संघ इरफान अली, सीमा संघ लवकुश व फूलमती संघ सुनील कुमार, चाॅदनी बेगम संघ कलीम, आलमा बेगम संघ हुफीजुद्दीन विकास खण्ड हुजूरपुर की फूला देवी संघ शम्भू, सुनीता देवी संघ सुन्दरलाल, फरहीन संघ चांदबाबू, आरती संघ सुरेश, दीपिका संघ दिलीप कुमार तथा विकास खण्ड फखरपुर की पूजा देवी संघ प्रदीप व सीब संघ नूर अहमद का विवाह उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि वर-वधू सम्पूर्ण जीवन खुशहाल ज़िन्दगी बसर करें और इनके जीवन में कोई कष्ट न आए। उन्होंने कहा कि पूर्व में शादी अनुदान दिया जा रहा था और वर्तमान सरकार में भी शादी अनुदान की योजना संचालित हो रही है। परन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता का परिणाम है कि सामूहिक विवाह योजना को लागू करके एक ही पण्डाल के नीचे सामाजिक समरता का ऐसा माहौल पैदा किया है कि एक ओर जहाॅ श्लोक पढ़ा जा रहा है तो दूसरी ओर कुरान की आयतों के पाठ के साथ वर-वधू एक दूसरे के हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन कि एक विशेषता यह भी है कि इसमें शामिल सभी लोग अपने को वर-वधू दोनों परिवारों का हिस्सा मान रहे है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने सर्वप्रथम नवविवाहित जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एक ही मण्डप में बिना किसी धार्मिक व जातिगत भेदभाव के साथ एक समान रूप से सभी पात्र बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की मुख्य विशेषता यह है कि योजना से आच्छादित लोगों की सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार ही विवाह की व्यवस्था की गयी है इससे समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा तथा दहेज रूपी दानव का भी नाश होगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज दिनेश चन्द्र शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज विजय शंकर, फखरपुर/हुजूरपर के तेजवन्त सिंह, जरवल के एस.पी. सिंह, प्रमुख जरवल नूर हुसैन, सहकारिता मंत्री केे पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा एडवोकेट, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती लवी मिश्रा, थानाध्यक्ष कैसरगंज एस.बी. सिंह, परमहंस डिग्री कालेज के प्राचार्य नीरज बाजपेई, समाजसेवी सुबेद वर्मा सहित क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन, वर-वधू प़क्ष के सगे-सम्बन्धी व ईष्ट मित्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा एल.ई.डी. वैन के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






