दो दिन के लिए अमेठी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने रायबरेली में हनुमान मंदिर के दर्शन के बाद दौरे की शुरुआत की. वहीं सलोन में राहुल गांधी के काफिले का विरोध देखने को मिला.यहां विरोध करने वाले सड़क किनारे नारे लगा रहे थे. इस दौरान मौके पर कांग्रेसी नेताओं की उनसे झड़प हो गई. बाद में मौके पर उपस्थित पुलिस ने मामला बीच बचाव कर शांत कराया.राहुल गांधी की गाड़ी से पहले कुछ समर्थकों की गाड़ी कस्बे में पहुंची. इस दौरान विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया. दोनों पक्षों में तनातनी के बाद झड़प शुरू हो गई.मामला बिगड़ता देख मौके पर उपस्थित पुलिस ने विरोधियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच मामला शांत कराया. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ कहासुनी शुरू हो गई.कार्यकर्ताओं ने इसे राहुल गांधी की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया. कांग्रेसी एमएलसी दीपक सिंह समेत कांग्रेसी कार्यकर्तओं ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उनसे बहस की.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






