योगी सरकार के 10 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आॅपरेशन क्लीन मुहिम के तहत प्रदेश में 2214 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में सफलता हासिल की है.मार्च से दिसंबर 2017 तक नौ महीने में यूपी पुलिस और अपराधियों के बीच 921 इनकाउंटर हुए, जिनमें 31 अपराधी मारे गए, वहीं 196 घायल हुए. उधर पुलिस की तरफ से 210 पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जबकि 3 इस दौरान शहीद हो गए.यूपी पुलिस ने 20 मार्च 2017 से 31 दिसंबर 2017 के बीच ये आंकड़े पेश किए हैं. खास बात ये है कि अपराध के खिलाफ अपने अभियान में यूपी पुलिस ने गैंगस्टर अपराधियों की करीब 123 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त की है.आंकड़ों के अनुसार अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के मामले में पश्चिम उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा. मेरठ जोन में जहां 362 पुलिस इनकाउंटर हुए, जिसमें 19 अपराधी मारे गए और 792 अपराधी गिरफ्तार किए गए. वहीं आगरा जोन में हुए 178 इनकाउंटर में 3 अपराधी मारे गए, जबकि 476 गिरफ्तार हुए. यहां 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए.इसके बाद बरेली जोन में 150, कानपुर जोन में 78, इलाहाबाद जोन में 48, वाराणसी जोन में 39 और लखनऊ में 27 व गोरखपुर में 26 इनकाउंट हुए.यूपी में योगी सरकार आने के बाद एनकाउंटर
मुठभेड़ की संख्या : 921
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की संख्या :2214
मुठभेड़ में घायल हुए अपराधियों की संख्या : 196
मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों की संख्या :31
मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मियों की संख्या: 210
मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या: 03
गिरफ्तार किये गए पुरस्कार घोषित अपराधियों की संख्या :1688
रासुका के अन्तर्गत निरुद्ध किए गए अपराधियों की संख्या :112
१४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गयी अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही
संख्या :126
कुल मूल्य :123 करोड़ 67 लाख 83,826 रुपए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






