बहराइच। आज दिनांक 6 दिसम्बर 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बलहा में नानपारा देहाती के पास निलकोठी पर दलित बस्ती में देश के प्रथम कानून मंत्री बाबा डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 64वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” के साथ कांग्रेसजनों ने अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया।
जिला अध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” ने कहा कि अम्बेडकर जी ने देश को एक मजबूत व सशक्त संविधान दिया, कांग्रेस ने उनकी प्रतिभा का सम्मान किया और शिखर तक पहुँचाया। परंतु आज देश की संवैधानिक व्यवस्था पर भाजपा सरकार प्रहार कर रही है। देश का संविधान को नष्ट करने का काम भाजपा के कुशासन में हो रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, शफीक कुरैशी, जिला महासचिव व नानपारा विधानसभा प्रभारी डॉ ए एम सिद्दीकी, जिला महासचिव व मटेरा विधानसभा प्रभारी जिमीदार अंसारी, पूर्व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष खैरुलनिशा, जिला सचिव शिव कुमार रस्तोगी, जिला सचिव इकबाल अहमद, पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो शरीफ खान, सभासद एहसान वारिस, एखलाक, भूपेंद्र विंह, राघवेंद्र द्विवेदी पुल्लू, बब्लू त्रिपाठी, अमर नाथ शुक्ल सहित तमाम से लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






