रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ।
मुस्लिम महासंघ की जानिब से महाराणा भोपाल ब्लड बैंक में मरहूम इकबाल हुसैन मंसुरी की याद में दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया युवाओं ने रक्तदान किया। 61 यूनिट रक्तदान हुआ।
शिविर में अतिथि में डॉ लाखन पोसवाल,डॉ आर एल सुमन,डॉ संजीव टांक,पार्षद अरूण टांक बीटीपी प्रदेश सचिव मुद्दसिर खान, भटनागर महासभा अध्यक्ष मनोज भटनागर वंडर सीमेंट के क्रिकेट कोच मनोज चौधरी रविन्द्र पाल कपू,इरशाद चेन वाला,कांग्रेस यूथ जिला महासचिव इरफान मुल्तानी आदी ने हौसला अफजाई की।
आरिफ इक़बाल शैख़ ने आज 75 वी बार रक्तदान कर मुस्लिम समाज मे इतिहास रचा रक्त दान करने वालो में सभी समाज धर्म के युवाओं ने भाग लिया महिला कार्यकर्ताओ ने भी रक्तदान करने की पहल की परन्तु कोरोना वैक्सीन लगी होने से रक्तदान नही कर पाई ।
इस मौके पर मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शफी इंजी,शफी मैके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इब्राहिम खरादी, राष्ट्रीय महासचिव के आर सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान, प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली,सम्भागीय अध्यक्ष तौकिर रज़ा,जिलाध्यक्ष मुजीबुद्दीन खान (अज्जु भाई),जिला सचिव तौसिफ क़ुरैशी,जिला कमेटी अनीस इकबाल,कुराबड़ अध्यक्ष लियाकत खान,रेलमगरा अब्दुल रहमान आदि उदयपुर सम्भाग के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा रक्तदान में भाग लिया।
मुस्लिम महासंघ सभी प्रदेश वासियो से गुजारिश करता है रक्तदान करे एक रक्तदान से 4 जरूरत मन्दो की जान बचाई जा सकती है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






