*जनपद शाहजहांपुर में रोजा पुलिस ने कच्ची शराब वनाते ब बिक्री करते 11अभियुक्त एवं 8अभियुक्ता को किया गिरफ्तार***
***खुटार नगर व क्षेत्र के बाद अब रोजा में सफाई अभियान जारी जयशंकर सिंह***
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस.आनंद के दिशानिर्देश मे कच्ची शराब बनाने व बिक्री करने की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रोजा थानाध्यक्ष जयशंकर सिहं के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने ग्राम वनतारा,सरसवां,फकरगंज,पींग मे छापेमारी कर अबैध शराब,अबैध शराब वनाने के उपकरण,गैस सिलेंडर व 200 लीटर कच्ची शराब सहित ग्यारह अभियुक्त व आठ अभियुक्ता कोई गिरफ्तार किया तथा 350 लीटर लहन को नष्ट किया है।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






