बहराइच |आज दिनांक 23-8-2021 को बेखौफ खबर हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल के देवीपाटन मंडल की मासिक बैठक होटल ग्राड पैलेस नानपारा बाईपास निकट आरटीओ कार्यालय तमाजपुर, बहराइच में आहूत की गई जिसमें संपादक सिराज अहमद सहीत देवीपाटन मंडल प्रभारी विनय रस्तोगी ( पप्पू) की उपस्थिति में जिले के संवाददाताओं व विज्ञापन प्रतिनिधियों से सुचारू रूप से उत्तम कार्य करने पर विशेष चर्चा की गई
बैठक में श्री सिराज अहमद ने कहा कि आज इमानदारी से पत्रकारिता करना ही एक बडी़ जिम्मेदारी है जिसे पूरी टीम को एकजुटता के साथ करना होगा
श्री विनय रस्तोगी ने कहा की टीम के सभी सदस्यों को बेखौफ खबर के नाम को रोशन करना है जिसके लिए हम सभी को शोषित व दबे कुचले लोगों की आवाज बनना होगा
श्री शाकिर कादरी ने कहा कि आज के माहौल में निष्पक्ष व निडर पत्रकारों की कमी दिखाई देती है लेकिन बेखौफ खबर की टीम ने हमेशा ही निष्पक्ष व निडर खबरों को एहमियत देता रहा है और देता रहेगा
देवीपाटन मंडल की इस बैठक मे विज्ञापन प्रतिनिधियों व क्षेत्र के सभी संवाददाताओं ने हिस्सा लिया
मंडल प्रभारी की इस बैठक में सिराज अहमद, विनय रस्तोगी, दीपक कुमार कश्यप, जुनेद बैग, मोबीन अहमद, मोहम्मद शिबू, प्रेम कुमार त्रिवेदी, आदि लोग उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






