कार्यकत्री पर पुष्टाहार न बाँटने का लगा आरोप
खुटार/शाहजहांपुर। खुटार क्षेत्र के गांव हरनाई में कई महिलाओं ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी पुवायां को भेजे पत्र में आंगनवाड़ी कार्यकत्री पर गर्भवती व नौनिहालों को पोषाहार ना बाटे जाने का आरोप लगाया है।
सरकार हर गांव के आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं व 6 साल तक के बच्चों के लिए निशुल्क वितरित करने के लिए पुष्टाहार उपलब्ध कराती है। जिससे महिलायें व बच्चे कुपोषण का शिकार न हो सके। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रही हैं।वितरण के लिए आने वाली सामग्री लाभार्थियों को नियमित न बांटकर अपने कुछ खास लोगों को ही बांटती हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि हम लोगों को विभाग से सामग्री न आने की बात कहकर कई माह से लगातार वापस कर दिया जाता है।
सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को कार्यकत्री नजरअंदाज करती हुई दिखाई दे रही हैं। पूनम,सीता सहित कई महिलाओं ने आंगनवाडी कार्यकत्री पर कभी कभार ही पुष्टाहार बांटने का आरोप लगाते हुए बताया कि कई गर्भवती,धात्री एवं बच्चों के पुष्टाहार ना आने का बहाना बनाकर आंगनवाड़ी केंद्र से वापस कर दिया जाता है। जबकि पुष्टाहार का भंडारण आंगनवाडी कार्यकत्री के घर पर है जोकि नियम विरुद्ध है।उन्होंने आरोप लगाया कि तीन-चार माह पहले ही पुष्टाहार दिया था इसके बाद आज तक उन्होंने कोई भी सामग्री हम लोगों को नहीं दी है।
हरीश कुमार ने बताया कि हमारे दो बच्चे हैं जो कि 6 वर्ष की आयु से कम के हैं हम आंगनवाड़ी केंद्र पर गए तो वहां हमें पुष्टाहार नहीं दिया गया और ऊपर से ना आने की बात कहकर टरका दिया गया जबकि हमने कई लोगों को दाल के पैकेट लाते हुए देखा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






