Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 15, 2025 12:00:02 PM

वीडियो देखें

बाल संरक्षण जन जागरण अभियान का हुआ समापन

बाल संरक्षण जन जागरण अभियान का हुआ समापन

बहराइच 15 फरवरी। श्रम विभाग द्वारा उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश तथा यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से संचालित नया सवेरा योजना के अन्तर्गत संचालित बाल संरक्षण जन जागरण अभियान के समापन अवसर पर मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि विकास खण्ड चित्तौरा के 25 ग्राम पंचायतों में 20 दिसम्बर 2022 से 13 जनवरी 2023 तक बाल संरक्षण जन जागरण अभियान की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। श्री मोदियानी ने बताया कि अभियान के दौरान कानपुर की संस्कार संस्था के सदस्यों, आंगनबाड़ी, आशा बहु व पंचायत सहायक द्वारा डोर टू डोर एक्टिविटी तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को बाल श्रम, बाल विवाह और बाल तस्करी पर रोकथाम के लिए जागरूक किया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने अभियान की सफलता में सहयोग प्रदान करने के लिए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के तीन प्रधानाध्यापकों, चार-चार ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायको व किशोरी सखी एक्शन ऐड, दो-दो महिला बीट आरक्षियों व ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों, टीआरपी नया सवेरा चन्द्रेश यादव, प्रथम संस्थान राकेश चैबे, मीडिया कर्मी ज़की व ओंकार नाथ इत्यादि को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि नया सवेरा योजना के तहत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सभी ज़रूरतमन्द व पात्र बच्चों को जोड़ा जाए तथा उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से पुनर्वासित करना भी हमारा दियत्व है। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि बाल श्रम, बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर प्रभावी अंकुश के लिए हमें निरन्तरता के साथ जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित करना होगा। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता के बिना ऐसे कार्यक्रम सफल नहीं हो सकते। हमें लोगों की सोच में बदलाव लाना होगा।

पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बाल संरक्षण व बाल अधिकार पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को उनके अधिकार देने तथा संरक्षण प्रदान करने के लिए सभी स्टेक होल्डर्स को पूरे समन्वय के साथ कार्य करना होगा। किसी बच्चें के अधिकारों को हनन न होने पाएं इसके लिए समाज को जागरूक करना बेहद ज़रूरी है। हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। कार्यक्रम के अन्त में श्री मोदियानी ने सभी उपस्थित का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान खान, मण्डलीय रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता, टीआरपी नया सवेरा चंद्रेश यादव, विशेष किशोर पुलिस इकाई व एच.टी.यू. के सभी कर्मचारी उपस्थिति रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *