दोनों देशों ने कानूनी एवं न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में घनिष्ठता से काम करने की उम्मीद जताई
राजदूत श्री गुयेन थान हई के नेतृत्व में आए वियतनाम के शिष्टमंडल ने आज शास्त्री भवन में कानूनी एवं न्याय मंत्रालय के कानूनी मामले विभाग के अपर सचिव डॉ. राजीव मणि और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। वियतनाम सरकार के न्याय मंत्री श्री गुयेन थान लांग की इस महीने के अंत में प्रस्तावित यात्रा से पूर्व तैयारी संबंधी बैठक का आयोजन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






