महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानो पर हुए तमाम चोरियों को लेकर लोगो में काफी आक्रोश है और इसे लेकर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में लोगो ने स्थानीय थाने पर पहुँचकर थानाध्यक्ष संजय दुबे से मिलकर चोरियों के पर्दाफाश की मांग किया और ऐसा न होने पर चेतावनी भी दी गयी है। जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में लोग स्थानीय थाने पर पहुचे जहाँ पर थाना बृजमनगंज क्षेत्र के सहजनवां बाबू, लेहड़ा मंदिर, व दुर्गापुर, आदि गाँव में हुई चोरियों की घटनाओं का पर्दाफ़ाश अभी तक नही किए जाने पर आक्रोश जताया वहाँ पर मौजूद जितेंद्र शर्मा ने कहा कि 1 माह के भीतर थाना क्षेत्र के तमाम स्थानो पर चोरी व छिनैती की घटना अत्यधिक बढ़ गयी है। जिससे कि स्थानीय लोग रात में काफी सशंकित रहते है। जितेंद्र शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र तमाम हुई चोरियों की घटना का पर्दाफाश नही हुआ तो इसके विरुद्ध आक्रोशित दुकानदारों के साथ आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी इस दौरान वहाँ मौजूद थानाध्यक्ष संजय दुबे ने लोगो कोआश्वासन दिया कि सभी चोरियों को शीघ्र पर्दाफाश किया जायेगा सहजनवां बाबू में चोरी की घटना को देखते हुए दो होमगार्ड रात में ड्यूटी पर लागये गए है। इस दौरान अखिलेश भाई गुप्ता, अध्यक्ष साहू समाजिक संगठन बृजमनगंज अशोक राज रमेश गुप्ता शिवचन्द गुप्ता अरविंद गुप्ता सुखारी प्रजापति चन्द्रजीत गौड़ मनोज कुमार दिलीप कुमार रोशन अली रामप्रीत गुप्ता रमेश शर्मा सभी व्यापारी उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






