मुस्तकीम अंसारी ने आईएमसी जिला अध्यक्ष नदीम खान को किया सम्मानित
समाजसेवी मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने आईएमसी जिला अध्यक्ष बनने पर नदीम खान को सम्मानित किया बरेली के आईएमसी कार्यकर्ताओं का जोश व उत्साह बढ़ गया उनके जिला अध्यक्ष बनने का समाचार जैसे ही राजनीतिक गलियारों से होता हुआ आम जनता तक पहुंचा सभी तरफ उसी की लहर दौड़ पड़ी इसी बीच समाजसेवी मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने अपने निवास पर बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उनका फूल मालाएं पहनाकर बधाई देते हुए नेताओं व आम कार्यकर्ताओं के साथ साथ शहर निवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए जिला अध्यक्ष बनने की बधाई दी कोरो ना जैसी महामारी बीमारी के चलते हुए कम संख्या में उपस्थित होकर शहर के सम्रा न व्यक्तियों कार्यकर्ताओं पार्टी नेताओं ने जिला अध्यक्ष बनने पर फूल मालाओं से स्वागत किया समाजसेवी मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने कहा पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करने वालों को ही ऐसे महत्वपूर्ण पदों पर नवाजा जाता है श्री अंसारी ने कहा आने वाले समय में पार्टी जिले में मजबूत होगी तथा इससे आम कार्यकर्ताओं का मनोबल बड़ा है व बढ़ेगा श्री नदीम खान के जिला अध्यक्ष बनने से बरेली का मान बड़ा है और नदीम खान निश्चित तौर से पार्टी को बुलंदियों पर पहुंचाएंगे इस मौके पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष जिला सचिव कार्यकर्ता बधाई देने वालों ने जमशा द हुसैन एडवोकेट आरिफ खान फैयाज बैग सानू अल्वी जमील अहमद इस्माइल अल्वी यासीन शकील इरफान अंसारी अबरार अल्वी वाहिद अंसारी इस्लाम कुरैशी नौशाद अंसारी शामिल रहे खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें8181888821
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






