#देवरिया सदर #कोतवाली के ग्राम #तिलई #बेलवा में सोमवार की दोपहर में 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर ने घर में पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से बंदूक बरामद लिया है।
गांव के 16 वर्षीय सर्वेद्र विक्रम बहादुर विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर ने दोपहर में अचानक घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से अपने गले में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तब तक सर्वेद्र की मौत हो चुकी थी। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। लाइसेंसी बंदूक उमाशंकर के नाम से है। मृतक के पिता उमाशंकर का कहना है कि सर्वेंद्र उनके इकलौते पुत्र थे। वह कक्षा नौ के छात्र थे। मां की तबीयत खराब होने से सर्वेंद्र भी परेशान रहे थे।
जेल चौकी प्रभारी ब्रदी प्रसाद का कहना है कि घटना के असली कारण का पता नहीं चल सका है। किशोर ने अपने पिता के लाइसेंसी असलहे से ही गोली मारी है। बंदूक बरामद कर ली गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






