समाजसेवी मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
समाज सेवी मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए सभी मुस्लिम भाइयों से अपील की है की कुर्बानी करें इसको लेकर मुसलमानों में एक बेचैनी थी की साप्ताहिक लॉकडाउन को लेकर सुन्नते इब्राहिम कुर्बानी कैसे होगी क्योंकि 1 अगस्त को ईद उल अजहा बकरा ईद का त्योहार मनाया जाएगा उस दिन साप्ताहिक लॉकडाउन होगा इस चीज को लेकर आज सुन्नी मरकज ने स्पष्ट कर दिया गया कि जिस तरह से हर साल कुर्बानियां की जाती रही है वह वक्त इस साल नहीं है क्योंकि इस बार करो ना महामारी जैसी बीमारी चल रही है इस बीमारी को देखते हुए श्री अंसारी ने कहां जिस तरीके से पिछले सालों की तरह कुर्बानी का एहतमाम करें उसी तरह आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कुर्बानी करें कुर्बानी पर कोई पाबंदी नहीं है रास्तों सार्वजनिक जगह या खुले में हरगिज ना करें श्री अंसारी ने जानवर बेचने वालों से भी अपील की है वह भी खास ध्यान रखें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का श्री अंसारी ने कहा जानवर की कुर्बानी के अवशेषों को खुली जगह मैं ना डालें बेहतर है की उनके अवशेष व खून किसी गड्ढे में दफन कर दिया जाए कुर्बानी का खून नालियों में ना बहाया जाए गोश्त को खुलेआम ना बांटकर उसे ढक्कर ही बाटे श्री अंसारी ने खासकर अपील की कुर्बानी से पहले जानवर की कोई भी फोटो या वीडियो या कुर्बानी के बाद की कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर बिल्कुल ना डालें अपने-अपने मोहल्लो में शहर में भीड़ ना लगाएं अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए जिससे किसी और समुदाय को तकलीफ ना हो ईद उल अजहा बकरा ईद का त्यौहार अपने अपने घरों पर ही मनाएं इसी के साथ करो ना महामारी से बचने के लिए और जो भी मुमकिन हो वह करें जिस तरीके से सालों की तरह कुर्बानी का एहतमाम कर रहे हैं उसी तरह करें श्री अंसारी ने जनता से अपील की हमारे बरेली जनपद के आला पुलिस अधिकारीगण डीएम साहब बरेली एडीजी साहब बरेली एस एस पी साहब बरेली तमाम पुलिस अधिकारियों का बरेली नगर निगम अधिकारियों का हमारे पत्रकार बंधु भाइयों का जिन्होंने हमें और आपको कोरोना जैसी महामारी बीमारी से हमारे बरेली शहर के लिए रात दिन एक कर दिए हमारी आपकी सुरक्षा में। श्री अंसारी ने सबका दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






