प्राथमिक स्कूल के ताले काटकर चोरी, अभिलेख भी फाड़े।
शीशगढ़ लॉक डाउन के चलते स्कूल बन्द होने पर चोर अव स्कूलों को निशाना बना रहे हैं बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने गाँव गोकुलपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरों, ऑफिस,व रसोईघर के ताले काटकर चोरी की है चोरो ने कार्यालय का सब रिकार्ड अस्त व्यस्त कर कुछ रिकार्ड मौके पर फाड़कर फेंक दिए और ऑफिस व एक कमरे से 2 सीलिंग पंखा, खेल की किड, रेडियो, स्पीकर, इनलरजेंड भिगोना, 1 चावल की बोरी, एक ढोलक दाले एवं मसाले आदि चोरी कर ले गए। विद्यालय प्रवन्ध समिति के अध्यक्ष हरपाल व सचिव संगीता देवी ने घटना की तहरीर थाना शीशगढ़ में दी है। । 66 sunflower. � sss
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






