सड़क किनारे वैन में बैठकर शराब पी रहे युवक, पुलिस को देखकर हुए रफूचक्कर
पुलिस ने बैन को लाबारिस में किया दाखिल।
शीशगढ़ लॉक डाउन में भी लोग हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। सड़क किनारे मारुति वैन में बैठकर युवकों को शराव पीना महंगा पड़ गया पुलिस ने दौड़ाया तो शराव पी रहे युवक रफू चक्कर हो गए। पुलिस ने मारुति वैन को कब्जे में लेकर लाबारिस में दाखिल कर दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 7 वजे कुछ युवक गाँव मलसाखेड़ा लिंक रोड पर सड़क किनारे मारुति वैन खड़ी कर शराब पी रहे थे कि अचानक पुलिस पहुँच गई पुलिस को देखकर वैन सवार युवक भाग गए, पुलिस गाड़ी को थाने ले आई थाने लाकर गाड़ी को लावारिस में दाखिल कर दिया।
हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने वताया कि सड़क किनारे खड़ी मारुति वैन से कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए, गाड़ी थाने लाकर लावारिस में दाखिल कर दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






