ईटों से कुचल कर छोटे भाइयों ने की बड़े भाई सरकारी शिक्षक की हत्या
बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव नथपुरा निवासी भानू प्रताप गंगवार की उसके ही छोटे भाई प्रशांत और मनोज ने ईटों से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना से कुछ देर पहले तीनों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसके बाद दोनो भाइयों ने मिलकर भानू को पीटा। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों हत्यारोपित भाई फरार हो गए। बता दें कि भानू मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में सरकारी शिक्षक है। उसका के पिता सियाराम गंगवार कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव के पद से सेवानिवृत्त हैं। माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। बताया तो यहां तक जाता है इस घटना चश्मदीद गवाह कोई अन्य नही खुद मां बाप दोनो है। घटना की सूचना पर सीओ मीरगंज जगमोहन सिंह बुटोला व प्रभारी निरीक्षक मीरगंज विजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






