बहराइच 18 अप्रैल। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से राजकीय आई.टी.आई., कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मंे 21 अप्रैल 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से मिशन रोजगार के अन्तर्गत एक दिवसीय अप्रैन्टिस/रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई.टी.आई. परिसर निकट चौपाल सागर, कालेपुरवा, नानपारा रोड, बहराइच में किया जा रहा है।
रोज़गार मेले में क्वेस कारपोरेशन आफ इण्डिया व कैरियर ब्रिज साल्यूशन द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण, जे.के. आटोमोबाइल द्वारा मार्केटिंग सुपरवाइजर पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण, सीडैक इण्डिया प्रा.लि. द्वारा टेक्नीशियन पद हेतु स्नातक/आईटीआई उत्तीर्ण, वॉयोटेक रिसर्च इन्टीट्यूट इण्डिया द्वारा फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण, नवभारत फर्टीलाइजर्स लि. द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं पशुपति नाथ वॉयोटेक्नालॉजी द्वारा एस.आर. पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण के अतिरिक्त स्थानीय नियोजकों जैसे एस.के. इन्जीनियरिंग, अवध सालवेक्स व अन्य के साथ-साथ शासकीय विभागों द्वारा भी रोजगार प्रदान करने हेतु अपै्रन्टिस मेले में प्रतिभाग किया जा रहा हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अप्रैन्टिस रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आई.टी.आई. प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी जिनकी आयु आयु 18-40 आयु वर्ष के मध्य है प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थी को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप मंे एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ राजकीय आईटीआई परिसर, निकट चौपाल सागर, कालेपुरवा, नानपारा रोड, बहराइच में उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






