बृजमनगंज महराजगंज: कस्बा बृजमनगंज क्षेत्र में एक आरा मशीन पर वनदारोगा द्वारा लकड़ी चिराने की सूचना बीते शाम को मिला। एक व्यक्ति द्वारा जलौनी के लिए लकड़ी चिराया जा रहा था तभी वहां पर वनदारोगा अनिल सिंह सागौन की लकड़ी ले कर चिराने के लिए पहुंचे और बोले सबका काम छोड़ दो पहले हमारी लकड़ी का चिरान करो। वहां मौजूद जलौनी लकड़ी देख पूछा ये किसकी लकड़ी है मौजूद व्यक्ति राजमणि निवासी ग्राम सभा सौरहा ने कहा हमारी है। वन दरोगा ने राजमणि को भला बुरा कहते हुये पांच सौ रुपया की मांग की व्यक्ति द्वारा देने से इनकार कर दिया गया। उसके बाद वन दरोगा ने युवक से बदसलूकी तक किया। युवक द्वारा सारी बात स्थानीय जनप्रतिनिधि व भाजपा नेता योगेंद्र यादव को बताया मौके पर पहुंचे योगेंद्र यादव ने वन दरोगा से पूछताछ करना चाहा तभी वहां से वन दरोगा फरार हो गया।
ने इसका वीडियो वायरल कर दिया तथा इसकी सूचना थानाध्यक्ष बृजमनगंज को दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आरा मशीन मालिक से पूछताछ किया जिसमें वनदारोगा की लकड़ी होने की पुष्टि की गई। डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया कि डीएसओ एएन मौर्या व वन रेंजर डीएन पाण्डेय को जांच कर स्पष्टीकरण मांगा गया है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ ने बताया कि फिलहाल वन दारोगा को यहाँ से गोरखपुर के तिकोनिया के लिए भेज दिया गया है। जाँच कमेटी बैठाई गई है मामला सत्य होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






