महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा कटहरी बाजार में कपड़े की दुकान में शार्ट शर्किट लगी आग से दुकान मे रखा लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के जरिये जगत कसौधन पुत्र कृपाल कसौधन कटहरी के भारत खंड पकडी रोड पर कपड़े व्यवसाई की दुकान में तड़के भोर करीब 3:00 बजे सार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे कपडा व्यवसाई का सामान जलकर खाक हो गया।
कपड़ा,फैंसी,कॉस्मेटिक जैसे अन्य सामानों का थोक व फुटकर बिक्री हेतु दुकान था। जिसकी जानकारी छुट्टी पर आये कमांडो मोहन यादव तथा ग्रामीण के लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड व पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई रामा शंकर चौधरी, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह, रामाशंकर यादव,शक्ति पांडेय ;सुरेश सिंह,अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश माथुर मय फायर ब्रिगेड फोर्स की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से जलनेक सामानों का लगभग लाखो का नुकसान बताया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






