देश मे फैली वैश्विक महामारी कोरोना से युद्धस्तर लड़ने वाले वॉरियर्स पुलिसकर्मियों को महिला सेवा संस्थान महराजगंज इकाई गड़ौरा के द्वारा ठूठीबारी स्थानीय पुलिसकर्मियों को पुष्पवर्षा कर सम्मान किया गया साथ ही मास्क व सेनेटाइजर हैंडवाश देकर ऊर्जावान किया गया। बताते दे कि वैश्विक महामारी से लगातार लड़ रहे स्थानीय वॉरियर्स पुलिसकर्मी जो अपने जान की परवाह किये बिना लगातार सेवा में लगे हुए है उनको आज कोतवाली परिसर में महिला सेवा संस्थान के द्वारा उक्त वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। इस बाबत कोतवाली प्रभारी छोटेलाल ने कहा कि आप सभी भाइयो का सहयोग इस वैश्विक महामारी में भरपूर रहा है। इस महामारी को रोकने के लिए मैं और मेरी टीम लगातार लगी हुई है। इस मौके पर उक्त सेवा संस्थान के डायरेक्टर कन्हैया लाल, समाजसेवी संदीप मद्धेशिया,नरेश पासवान धर्मेंद्र राव,मकसूद आलम,सहित सभी स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






