ऐपजा की मीटिंग में पत्रकारों का हुआ जमावड़ा सैकड़ो पत्रकार रहे मौजूद
बहराइच जनपद स्थित गगन पैलेस में आयोजित ऐपजा की मीटिंग में जनपद के समस्त तहसील, ब्लाक के पत्रकार हुए एकजुट कार्यक्रम अजोजक फराज़ अंसारी ने पत्रकारों को एकता की सपत दिलाई साथ ही साथ आपस में एक साथ मिलकर एक दूसरे जरूरत पड़ने पर मदद करने की बात पर जोर दिया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव कर्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार न छोटा होता है न ही बड़ा पत्रकार सिर्फ पत्रकार है। उसकी पहचान निष्पक्ष पत्रकारिता ही होनी चाहिये
कर्यक्रम में जनपद के रामगोपाल दैनिक आज के ब्यूरो, अरशद कुद्दुश,मो०अकील, सलीम अहमद, नूरआलम वारसी, जकी आलम सिद्दीकी, बाबूखान सिराज अहमद सरफराज अहमद सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






