महराजगंज। एम पी वाई पब्लिक हाईस्कूल चैनपुर में14 फरवरी 2019 के पुलवामा हमले में शहीद हुएवीर जवानों को नमन किया गया और उनके शहादत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रबन्धक देवेन्द्र यादव व प्रधानाचार्य राजबहादुर यादव ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा किसर झुके बस उनकी शहादत में जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में,न हम सब इस घटना को भूलें हैं और न ही भूल पायेंगे। राष्ट्र आपके सर्वोच्च बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा। मां भारती की सेवा में व राष्ट्र-सुरक्षा के प्रति समर्पित भारतीय सेना के जवान राष्ट्र-भक्ति का अप्रतिम उदाहरण है।
इसके उपरांत श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रबंधक देवेन्द्र यादव,प्रधानाचार्यराजबहादुर यादव, उपप्रधानाचार्य सनाउल्लाह खान,नियंत्रक कमाल ख़ान,विनय गौड़,कंचन गौड़,आशा चौरसिया,राज पाण्डेय सहित सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने कैंडल जलाया व पुष्प अर्पित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






