महराजगंज | आज ब्रिजमनगंज के निकट एम पी वाई पब्लिक स्कूल चैनपुर में शिक्षक-अभिभावक सभा का आयोजन किया गया जिसमें अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिसम्बर 2019 का परीक्षाफल घोषित किया गया और उनका परिणाम उनके अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया| जिसमे छात्रों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और अत्याधिक अभिभावको ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी|
विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में प्रियांशु वर्मा पुत्री सन्तराम वर्मा ने 92 फीसदी अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान,आनन्द यादव पुत्र सूरज यादव ने 90 फीसदी अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान और नन्दनी यादव पुत्री दीपचन्द यादव ने 89 फीसदी अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके उपरांत प्रबंधक देवेंद्र यादव व प्रधानाचार्य राजबहादुर यादव ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और उचित पुरस्कार का वितरण भी किया। प्रिया चौरसिया,आर्यन यादव,कुसुम प्रजापति,शिवा यादव,प्रियांशु वर्मा,रिया यादव,शक्तिमान भारती,श्लोक यादव,प्रदीप प्रजापति,अविनाश यादव,अनामिका चौरसिया, अमरजीत,कल्पना,मोहिनी यादव, आराध्या यादव,रचना यादव जैसे अनेक छात्रों ने भी 85 फीसदी तक अंक प्राप्त करके अपना परचम लहराया|
इस अवसर पर प्रबंधक देवेंद्र यादव,प्रधानाचार्य राजबहादुर यादव, उपप्रधानाचार्य सनाउल्लाह खान,राहुल यादव,आशा चौरसिया,विनय गौड़,कंचन गौड़,राज यादव,कमाल खान,रीता जायसवाल,राज पाण्डेय सहित सभी शिक्षक,अभिभावक बन्धु व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






